नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 परिणाम आने से पहले दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच को लेकर एलजी विनय कुमार सक्सेना के आदेश के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची और घंटों तक पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार- ACB ने केजरीवाल से उनके आरोपों को लेकर सबूत मांगे। वहीं AAP के लीगल हेड संजीव नासियार ने आरोप लगाया कि ACB बिना किसी लिखित नोटिस के घंटों तक मुख्यमंत्री के घर बैठी रही और फोन पर लगातार किसी से निर्देश लेती रही।
ACB ने पूछे ये 5 बड़े सवाल
सूत्रों की माने तो, आम आदमी पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल से ACB ने पांच सवाल पूछे-
- X (ट्विटर) पर आरोप लगाने वाली पोस्ट किसने जारी की?
- AAP के किन 16 उम्मीदवारों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया?
- विधायकों को ऑफर देने वालों के फोन नंबर क्या हैं?
- क्या इस ऑफर को साबित करने के लिए कोई सबूत हैं?
- फर्जी खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई क्यों न हो?
BJP ने लगाया AAP पर झूठ फैलाने का आरोप
वहीं इस पूरे मामले पर BJP ने AAP के इन आरोपों को “राजनीतिक ड्रामा” करार दिया है। पार्टी का कहना है कि चुनावी हार सामने देखकर केजरीवाल झूठी कहानियां गढ़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हार के डर से वे उलटे-सीधे बयानबाजी कर रहे हैं। यह केजरीवाल एवं उनके नेताओं के षड्यंत्रकारी और शैतानी दिमाग की उपज है। उन्हें अच्छी तरह पता है कि आआपा दिल्ली चुनाव में बुरी तरह हार रही है। उनके 10 विधायक भी नहीं जीतने वाले। उन्होंने कहा कि खुद धोखाधड़ी मामले में जमानत पर छूटे केजरीवाल अपनी सीट हार रहे हैं, मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट हार रही हैं और इनके सभी बड़े नेताओं की हार निश्चित है। इसलिए ये भ्रम फैला रहे हैं। अब इनका भानुमति का कुनबा दिल्ली में अब पूरी तरह बिखर रहा है।
बता दें कि BJP ने इस मामले में एलजी को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी, जिसके बाद ACB को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
शनिवार को चुनाव नतीजे, उससे पहले बढ़ी हलचल
दिल्ली में शनिवार को चुनावी नतीजे आने हैं, ऐसे में AAP के आरोपों और ACB की जांच से सियासी हलचल तेज हो गई है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ACB की जांच में क्या निकलता है।
टिप्पणियाँ