भारत

फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की करेंगे अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10-13 फरवरी के बीच फ्रांस और अमेरिका का दौरा करेंगे। वे फ्रांस में एआई सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे। अमेरिका में नए प्रशासन के साथ रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा होगी। पढ़ें पूरी खबर।

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली (हि.स.) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 से 13 फरवरी के बीच फ्रांस और अमेरिका का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फ्रांस में कृत्रिम मेधा (एआई) पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि फ्रांस में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे और वे व्यक्तिगत एवं प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता प्रारूप में भी चर्चा करेंगे। दोनों नेता पेरिस के बाहर मार्सिले में भारत के नवीनतम महावाणिज्य दूतावास का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। 12 फरवरी की सुबह दोनों नेता प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। मिस्त्री ने बताया कि नए प्रशासन के कार्यभार संभालने के बमुश्किल तीन सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण, भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाता है।

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK

Recent News