प्रतीकात्मक चित्र
देहरादून: विकास नगर क्षेत्र की एक महिला द्वारा अपने शौहर के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, महिला द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में सेलाकुई निवासी पति तैय्यब के साथ अगस्त 2023 को निकाह हुआ था। तभी से लगातार उसको प्रताड़ित किया जा रहा है, इस बारे में 24 सितंबर को भी पुलिस में एक तहरीर दी गई थी। उस दौरान पीड़िता ने पति पर दस लाख दहेज लाने की मांग की गई थी।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड समान नागरिक संहिता : निवास प्रमाणपत्र से नहीं जुड़ा पंजीकरण, डेमोग्राफी संरक्षण पर है जोर
जिसके बाद आरोपी पति ने पीड़िता को घर से निकाल दिया और वे घर किराए पर कमरा लेकर रहने लगी है। पिछले दिनों पति द्वारा उसे फोन पर तीन बार तलाक देकर संबंध खत्म कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
Leave a Comment