महाकुंभ की तस्वीर
Mahakumbh: ये महाकुंभ है आस्था का, और आज इसका 26वां दिन है। अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। तीन अमृत स्नानों के बाद अब हर दिन कोई न कोई बड़ा राजनेता संगम में स्नान के लिए आ रहा है। इसी क्रम में आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ ही झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण भी महाकुंभ आएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर के राज्यपाल अजय भल्ला, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद समेत कई अन्य नेता भी आज ही पहुंचने वाले हैं। इस बीच प्रशासन ने अखाड़ों में संतों से मिलने जाने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी संगम में स्नान करने पहुंचीं। पारंपरिक साड़ी परिधान में संगम स्नान के बाद ईशा ने कहा कि मैं एक सनातनी के तौर पर यहां आई हूं।
अमृत स्नानों के बाद भी महाकुंभ में श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है। अमृत स्नान और मुख्य नहान के बाद गुरुवार को अमृतपान के लिए भी श्रद्धालु उमड़ पड़े। कल 77.20 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। इस बीच दुनिया के कई देशों से बौद्ध भिक्षु भी संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। दुनिया के कई देशों के भंते, लामा ने भी गंगा स्नान किया। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था के लिए महाकुंभ में तैनात अर्धसैनिक बल, पीएसी के जवान और पुलिस की टीम लगातार लोगों से स्नान करके तुरंत घाट छोड़ने की अपील कर रही है।
ताकि बाकी के श्रद्धालु भी स्नान कर सकें। अभी भी 2700 से अधिक ड्रोन से भी मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। महाकुंभ के लिए कंट्रोल सेंटर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बनाया गया है। जहां से वह लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं।
Leave a Comment