उत्तर प्रदेश

Waqf Board: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 749 सरकारी संपत्ति पर वक्फ बोर्ड का कब्जा

पता चला है कि शाहजहांपुर में 2589 सुन्नी वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली संपत्तियां हैं, जबकि 4 शिया संपत्ति अलग हैं।

Published by
Kuldeep singh

Waqf Board: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संसद में मचे घमासान के बीच उत्तर प्रदेश में लगातार वक्फ बोर्ड के कब्जे का खुलासा हो रहा है। इसी क्रम में पता चला है कि उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड ने सबसे अधिक शाहजहांपुर में 2589 संपत्तियों पर कब्जा है। इसमें से 749 संपत्तियां राजस्व विभाग की हैं, जिन्हें मनमाने तरीके से वक्फ बोर्ड ने अपने में शामिल कर लिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, पता चला है कि शाहजहांपुर में 2589 सुन्नी वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली संपत्तियां हैं, जबकि 4 शिया संपत्ति अलग हैं। इसमें से जो 749 संपत्तियां हैं जो कि कभी सरकारी थीं, जिन्हें वक्फ बोर्ड अपना बताता है ये संपत्तियां कुल 166 हेक्टेयर जमीन है। इस मामले तहसीलवार सर्वे के बाद इसकी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेज दी गई है। इन संपत्तियों को 1989 के दौरान वक्फ बोर्ड के अंदर शामिल किया गया था।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: कानपुर में वक्फ बोर्ड की 1650 संपत्तियां, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई मस्जिद 

वहीं जिला प्रशासन की इस रिपोर्ट के बाद मुस्लिम समुदाय भी भड़का हुआ है। स्थानीय मुस्लिम नेताओं का आरोप है कि वक्फ विधेयक मुस्लिम विरोधी है और इसके जरिए मुसलमानों की संपत्तियों पर कब्जा किया जा रहा है।

वाराणसी में 1637 संपत्तियों पर वक्फ करता है दावा

इसी प्रकार प्रदेश सरकार के सर्वे में ये सामने आया है कि वाराणसी में 1637 संपत्तियां वक्फ बोर्ड ने अपने नाम पर रजिस्टर कर रखी है। इसमें से 406 संपत्तियां ऐसी हैं, जो कि सरकार की संपत्तियां हैं और इस पर मनमाने तरीके से वक्फ बोर्ड ने कब्जा कर रखा है। इन्हीं सरकारी संपत्तियों में से नदेसर की जामा मस्जिद भी है।

कानपुर का भी यही हाल

इसी क्रम में कानपुर जिला प्रशासन ने सरकार को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि जिले में 1650 वक्फ बोर्ड की संपत्तियां है, जिनमें से 550 संपत्तियां ऐसी हैं, जो कि सरकारी जमीन हैं, लेकिन वक्फ बोर्ड उन पर अपना दावा करता है।

Share
Leave a Comment