उत्तराखंड ब्यूरो / खटीमा । नेपाल सीमा पर भारतीय वन क्षेत्र और अन्य सरकारी भूमि क्षेत्र में अवैध रूप से बसे लोगों को भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बल पूर्वक हटा दिया है। ये नो मेंस एरिया माना जाता है ,लेकिन नेपाल के नो मेंस लैंड क्षेत्र में नेपाली लोगों के अतिक्रमण पर वहां का प्रशासन मौन है। ये भी जानकारी मिली है कि सीमा पिल्लरों से छेड़छाड़ करके नेपाली नागरिकों ने भारतीय नो मेंस लैंड पर अवैध कब्जे कर लिए है।
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा की नो मैन्स लैंड में दो देशों के नागरिकों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिसे हटाने के लिए को खटीमा तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. खटीमा तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई का नेपाली नागरिकों ने विरोध किया। इस दौरान नेपाली नागरिकों और भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई।
खटीमा के मेलाघाट क्षेत्र में इंडो नेपाल सीमा पर नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण हो रखा है, जिसे हटाने और चिन्हिकरण करने भारत के खटीमा तहसील प्रशासन की टीम पहुंची थी. तभी एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट, वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा, 57 बटालियन एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम के नेपाली नागरिकों से नोकझोंक हुई।
बताया जा रहा है कि नेपाली नागरिकों ने भारतीय प्रशासन द्वारा बनाए गए चिन्हिकरण सबूत को भी मिटा दिए, जिसकी वजह से दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक हुई। हालांकि जैसे-कैसे विवाद को शांत किया गया। दोनों देशों के अधिकारियों ने वार्ता कर निर्णय लिया कि नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटा लिया जाएगा।
इस मामले में एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट और कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि नेपाल के मीडिया द्वारा भ्रामक खबर फैलाकर नेपाली नागरिकों को गुमराह किया गया था. उन्होंने कहा कि नो मैंस लैंड पर भारत की तरफ से किए गए अतिक्रमण को हटा लिया गया है. इसके साथ ही नेपाल प्रशासन से बातचीत कर नेपाली नागरिकों से भी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है, जहां विवाद की स्थिति होगी दोनों देशों के प्रशासन के बीच आपसी बातचीत से सुलझा लेंगे।
मेलघाट बनबसा आदि क्षेत्रों में कुछ स्थान ऐसे है जहां एक खेत की मेढ़ भारत में तो दूसरी नेपाल में है। नेपाली सीमा पर नेपाली लोगों ने दुकानें खोल रखी है जिनका मुंह दोनों देशों की तरफ खुलता है। मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक घटनाएं इन क्षेत्रों में तेजी से पांव पसार रही है।
Leave a Comment