कुरान जलाकर विरोध प्रदर्शन करने वाले ईराकी ईसाई शरणार्थी सलवान मोमिका की स्वीडन में हत्या के बाद लोगों का विरोध जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि सलवान मोमिका की हत्या कुरान जलाने को लेकर हुई है, लेकिन अभी जांच जारी है और इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।
इस्लामिक कट्टरता के खिलाफ आवाज उठाने वाले कई हैंडलर्स सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिनमें लोग सलवान मोमिका की हत्या के विरोध में कुरान की प्रतियां जला रहे हैं। हालांकि ये वीडियो असली हैं, इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है। स्वयं को नास्तिक कहने वाले इम्तियाज महमूद ने भी मेनचेस्टर से एक व्यक्ति का वीडियो साझा किया।
"@DigitalVagrant burns the Quran in public as announced in Central Manchester in protest to the murder of Salwan Momika.
An Islamist tries to stop him but fails to succeed."
– @Inevitablewest pic.twitter.com/5K7yc8LPdR
— Imtiaz Mahmood (@ImtiazMadmood) February 1, 2025
हालांकि मेनचेस्टर की पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। एक यूजर Naturalized Canadian—Noa ने 2 फरवरी को एक्स पर पोस्ट लिखा था कि पिछले 24 घंटों में 10,000 से ज्यादा कुरान की प्रतियां जलाई जा चुकी हैं। एक सलवान मोमिका को मारकर उन्होनें कई सलवान मोमिका तैयार कर लिए हैं।
More than 10,000 Qurans burned in the past 24 hours .
By killing one @Salwan_Momika they created many more @Salwan_Momika
Salwan Momika we all miss you . pic.twitter.com/jJg6Q203Yu
— Naturalized Canadian—Noa (@manatarms09) February 1, 2025
geoviews नामक यूजर ने लिखा कि हजारों लोगों ने सलवान मोमिका की हत्या के बाद कुरान जलाई है। और एक बहुत ही बड़ा अभियान लोगों ने शुरू कर दिया है।
Thousands of people have shared videos of themselves burning the Quran following the killing of Salwan Momika.
A large-scale campaign has emerged to burn or "desecrate" the Quran in solidarity with Momika, who was killed by Muslims. pic.twitter.com/N13gKG8cYW
— Geo View (@theGeoView) February 2, 2025
Frankie™ नामक यूजर ने, जिसके परिचय मेंex MAGA conductor लिखा है, उसने भी सलवान मोमिका की हत्या के बाद कुरान जलाए जाने के वीडियो साझा किये।
Also read- स्वीडन में कुरान जलाने वाले इराकी नागरिक सलवान मोमिका की हत्या, जांच शुरू
उसने अपनी पोस्ट में लिखा कि “जब हम में से कोई युद्ध में जाता है, तो हम सभी युद्ध में जाते हैं! सलवान मोमिका की हत्या के विरोध में और उसके विचारों के समर्थन में पिछले 24 घंटों में दस हज़ार से ज़्यादा कुरान जलाए गए। एक हीरो की तरह जिए और मरे! आप एक सलवान को मारेंगे तो हज़ारों सलवान हो जाएँगे!
When one of us go to war, we all go to war!
More than ten thousand Qurans were burned in the last 24 hours in protest of the killing of Salwan Momika and in support of his ideas.
Lived and died like a hero!You kill one Salwan there will be thousands of Salwan!
I will be… pic.twitter.com/eOjFOvmvyD
— Frankie™️🦅 (@B7frankH) February 1, 2025
लोगों का गुस्सा सलवान मोमिका की हत्या को लेकर ही कहीं न कहीं दिखाई देता है। shukri hamk नामक यूजर ने भी एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि हजारों लोग सलवान मोमिका की हत्या के बाद कुरान जलाने के वीडियो साझा कर रहे हैं। उन्होनें लिखा कि हत्या समाधान नहीं है! हम 2025 में हैं।“
वहीं इस हत्या का विरोध सोशल मीडिया पर कुछ उदारवादी मुस्लिम भी कर रहे हैं। dalia ziada नामक यूजर ने लिखा कि “मैं एक मुसलमान हूँ, और मैं सलवान मोमिका द्वारा सार्वजनिक रूप से कुरान को जलाने से असहमत हूँ, लेकिन मैं किसी इंसान को उसके विचारों या विश्वासों के कारण या यहाँ तक कि कुरान को जलाने के कारण मारने के कृत्य को पूरी तरह से अस्वीकार करती हूँ और उसकी निंदा करती हूँ। सभी के लिए विचार और विश्वास की स्वतंत्रता की गारंटी होनी चाहिए।
I am a Muslim, and I disagreed with Salwan Momika's burning of the Quran in public, but I completely reject and condemn the act of killing a human because of his thoughts or beliefs, or even because he burned the Quran!
Freedom of thought and freedom of belief should be… pic.twitter.com/YGyGN9VVgv
— Dalia Ziada – داليا زيادة (@daliaziada) January 30, 2025
उन्होनें पोस्ट में आगे लिखा कि सलवान मोमिका की हत्या पश्चिम के देश में हुई है, जहां पर उदारवाद और आजादी सामान्य मूल्य होने चाहिए। परंतु ये महान मूल्य कट्टर इस्लामिस्ट्स द्वारा कब्जा लिए गए हैं।
डेनमार्क में डेनमार्क के एक दक्षिण पंथी कार्यकर्ता ने तुर्की दूतावास के सामने कुरान जलाने का दावा किया।
Burning Quran in front of embassy of Tyrkey in Copenhagen just now at 12:38! pic.twitter.com/kGjb6qKcQH
— Rasmus Paludan 🇩🇰 (@RasmusPaludan) February 1, 2025
ऐसे एक नहीं कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किये जा रहे हैं, जिनमें लोग सलवान मोमिका की हत्या का विरोध दर्ज करा रहे हैं।
Also Read – सलवान मोमिका : प्रश्न कई, उत्तर नहीं
टिप्पणियाँ