उत्तराखंड

पुलिस कर्मियों द्वारा डकैती के मामले पर डीजीपी का गंभीर रुख, जांच रिपोर्ट तलब, विभिन्न एजेंसियां ​​जांच में जुटी

डीजीपी दीपम सेठ ने तीन पुलिस कर्मियों के डकैती में आरोपी होने के मामले को गंभीरता से लिया है। इस मामले में विभिन्न जांच एजेंसियों से जाँच की जा रही है और सारे तथ्यों की क्रॉस चेकिंग की जा रही है।

Published by
दिनेश मानसेरा

तीन पुलिस कर्मियों का डकैती में आरोपी होने के मामले को डीजीपी दीपम सेठ ने गंभीरता से लिया है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में विभिन्न जांच एजेंसियों से क्रॉस चेक करवाया जा रहा है। फिलहाल तीनों पुलिसकर्मियों अब्दुल रहमान, इकरार और सलाम को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए फाइल तैयार की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बीती रात देहरादून में प्रेम नगर थाने में एक डकैती मामले में तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी और एसएसपी अजय कुमार ने बीती रात ही इनको गिरफ्तार कर लिया था। आज इन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

उधर डीजीपी दीपम सेठ ने देहरादून पुलिस से इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा है कि ये पुलिस की साख का सवाल है। इस संबंध में हम अन्य जांच एजेंसियों से भी रिपोर्ट ले रहे हैं और अदालत के दिशा-निर्देशों पर भी गौर कर रहे हैं। रिपोर्ट आने पर इन पुलिस कर्मियों को नौकरी से भी बर्खास्त किया जाएगा। इस मामले की चर्चा आज मीडिया के अलावा हर जगह सुनाई दी है। एक समुदाय विशेष के तीन पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए इस कृत्य को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं।

Share
Leave a Comment