Woman naked in hijab controversy: एक तरफ ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई के नेतृत्व में महिलाओं की आजादी को कुचलते हुए हिजाब को कड़ाई से लागू करने की कोशिश की जा रही है, तो दूसरी ओर वहां की महिलाएं लगातार इस पागलपन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से हिजाब डे के मौके पर एक महिला ने हिजाब के विरोध में सार्वजनिक तौर पर अपने पूरे कपड़े उतार दिए। वह पूरी तरह से निर्वस्त्र होकर पुलिस की जीप पर चढ़ गई।
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को नग्न होकर पुलिस की गाड़ी पर खड़े देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ लोग भी चिल्ला रहे हैं। एक व्यक्ति अपने हाथ में हथियार लेकर चिल्लाते हुए महिला से नीचे उतरने के लिए कहता है। वह कहता है कि नीचे आ जाए वरना गोली मार देंगे।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी में हिजाब के समर्थन में रैली, तस्लीमा नसरीन ने जताई निराशा
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ईरान के धार्मिक शहर मशहद का है, जहां इसे इसी सप्ताह रिकॉर्ड किया गया है।
गौरतलब है कि ईरान के हिजाब की अनिवार्यता के पागलपन के खिलाफ वहां लगातार महिलाएं विरोध कर रही हैं। करीब तीन माह पहले तेहरान स्थित इस्लामिक आजाद विश्वविद्यालय में भी हिजाब के विरोध में छात्रा ने अपने कपड़े उतार दिए थे। आरोप था कि कॉलेज आई छात्रा ने सिर ढंकने वाला स्कॉर्फ नहीं पहन रखा था, जिस पर ईरान की मॉरल पुलिस ने उस पर हमला कर दिया था। इसके विरोध में छात्रा ने अपने कपड़े ही उतार दिए। छात्रा की पहचान आहू दरयाई के तौर पर हुई थी।
इसे भी पढ़ें: हिजाब नहीं पहने थी छात्रा तो ईरान की मॉरल पुलिस ने सारी हदें कर दी पार, विरोध में युवती ने उतारे कपड़े
उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के दौरान सिर पर गंभीर चोट आई थी। कार के टायरों पर भी उसके खून के निशान मिले थे। उल्लेखनीय है कि साल 2022 में हिजाब के विरोध में गिरफ्तार की गई महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद देश में ‘महिला, जीवन, स्वतंत्रता आंदोलन’ आंदोलन शुरू किया गया था। उसके बाद से ईरान की सरकार हिजाब को और अधिक कड़ाई से लागू करने की कोशिश कर रही है।
Leave a Comment