Budget-2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान-12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा

केंद्रीय मंत्री ने ऐलान किया है कि इनकम टैक्स को लेकर अगले सप्ताह तक नया टैक्स बिल लाया जाएगा। सरकार ने कहा है कि टीडीएस की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने पर काम किया जा रहा है।

Published by
Kuldeep singh

Budget-2025: आम बजट में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि अब से 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

केंद्रीय मंत्री ने ऐलान किया है कि इनकम टैक्स को लेकर अगले सप्ताह तक नया टैक्स बिल लाया जाएगा। सरकार ने कहा है कि टीडीएस की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने पर काम किया जा रहा है। इसी के साथ जो वरिष्ठ नागरिक हैं, उनके लिए टैक्स छूट की सीमा को भी बढ़ा दिया गया है। अब ये टैक्स छूट की सीमा 50,000 से बढ़कर एक लाख हो गई है।

इसके अलावा टीडीएस और टीसीएस में भी कमी लाई जाएगी। सरकार ने आईटी रिटर्न भरने को लेकर आयकरदाताओं को बड़ी राहत दी है, जिसके तहत अब एक साथ 4 साल तक का आईटी रिटर्न फाइल किया जा सकेगा।

Share
Leave a Comment