Union Budget 2025: इस साल के बजट के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज 8वीं बार देश का बजट संसद में पेश करेंगी। इसके लिए वित्तमंत्री अपने आवास से संसद के लिए निकल चुकी हैं। इस बजट से आम आदमी से लेकर कार्पोरेट जगत, मध्यम वर्ग सभी को बहुत उम्मीदें हैं।
लोगों को उम्मीद है कि महंगाई से निपटने के लिए सरकार बजट में बड़े ऐलान कर सकती है। साथ ही उम्मीद इस बात की भी है कि जिस प्रकार से वैश्विक दबावों के चलते हल्की सी सुस्त हो रही आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने के लिए भी सरकार कड़े कदम उठा सकती है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर खास भरोसा दिखाया है। यही कारण है कि इस बार वह लगातार 8वीं बार देश के बजट को पेश करने जा रही हैं। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री देश के बजट को पेश करेंगी। इस बजट को पेश करने के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्व पीएम मोरारजी देसाई द्वारा पेश किए गए 10 बजटों के करीब पहुंच जाएंगी। मोरारजी देसाई 1959 से 1964 तक इस देश के वित्त मंत्री रहे और इस दौरान उन्होंने कुल 6 बजट पेश किए थे, इसके बाद 1967-1969 के दौरान उन्होंने 4 बार बजट पेश किए थे।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में इस वर्ष देश की आर्थिक वृद्धि दर अनुमानित 6.4% से 2025-26 में 6.3% और 6.8% के बीच रह सकती है।
Leave a Comment