भारत

PM मोदी का AAP पर हमला : दिल्ली को ‘तकरार’ नहीं, ‘तालमेल’ वाली सरकार चाहिए

PM नरेंद्र मोदी ने द्वारका रैली में AAP पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली को ‘तकरार’ नहीं, ‘तालमेल’ वाली सरकार चाहिए। सोनिया गांधी के राष्ट्रपति मुर्मु पर बयान की निंदा।

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी पर केंद्र और पड़ोसी राज्यों से झगड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को ‘तकरार’ वाली नहीं बल्कि ‘तालमेल’ वाली सरकार चाहिए। इससे दिल्लीवासियों की समस्याओं का मिलजुलकर समाधान होगा। दिल्ली को ‘लूट और झूठ’ की आपदा से मुक्त कराना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज द्वारका में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली को डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। दिल्लीवासियों ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाकर बार-बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है। अब उनकी अपील है की डबल इंजन की सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा का मौका दें। वे आश्वासन देते हैं कि दिल्ली के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में आम आदमी पार्टी ने केवल लड़ाई झगड़ा ही किया है। केंद्र से लेकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से झगड़ते हैं। वे केंद्र सरकार की योजनाएं लागू नहीं होने देते हैं। अगर आम आदमी पार्टी राज्य में सरकार में रही तो दिल्ली विकास के मामले में पीछे रह जाएगी और बर्बाद होती जाएगी।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी अपना चेहरा चमकाने के लिए अखबारों, टीवी और सड़कों के किनारे इश्तिहार कर पानी की तरह पैसा बहा रही है। इनके पास दिल्ली में गली, नाली, सीवर, सड़क और पाइपलाइन बनाने के लिए कोई बजट नहीं है। पिछले 4 सालों में उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े बजट में कोई इजाफा नहीं किया है। उन्होंने कहा, “शीश महल में रहने वाले लोग, गरीबों के 2 बीएचके की चिंता नहीं करते।” उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रति दिल्ली के लोगों के बढ़ते गुस्से को देखकर पार्टी ने अब खुले तौर पर झूठ बोलना शुरू कर दिया है। हरियाणा के लिए ‘आप-दा’ की नापसंदगी स्पष्ट है। दिल्ली के प्रदूषण की समस्याओं के लिए हरियाणा के किसानों को दोषी ठहराया है। अब वे हरियाणा पर यमुना नदी को प्रदूषित करने का आरोप लगा रहे हैं।

राष्ट्रपति मुर्मु पर सोनिया गांधी के बयान की निंदा

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर दिए बयान को जनजातीय भाई-बहनों का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार का अहंकार आज देश ने फिर देखा है। आज राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद को संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों की उपलब्धियों के बारे में बताया, विकसित भारत के विजन के बारे में बताया। कांग्रेस का शाही परिवार उनके अपमान पर उतर आया है।

उन्होंने कहा कि शाही परिवार के एक सदस्य ने कहा कि जनजातीय बेटी ने बोरिंग भाषण दिया। दूसरी सदस्य तो इससे भी एक कदम आगे बढ़ गईं। उन्होंने राष्ट्रपति जी को ‘पूअर थींग’ कहा, गरीब कहा, चीज कहा, थकी हुई कहा। ये देश के जनजातीय भाई-बहनों का अपमान है।”

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK

Recent News