दिल्ली

दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, 8 विधायकों ने दिया इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को एक बड़ा झटका लगा है। महरौली विधानसभा सीट से विधायक नरेश यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Published by
Mahak Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव से चार दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। भावना गौड़, मदनलाल, रोहित मेहरौलिया, नरेश यादव, बीएस जून, पवन शर्मा, गिरीश सोनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। महरौली विधानसभा सीट से विधायक नरेश यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अब भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है, जबकि इसका गठन भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था।

नरेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को भेजे गए इस्तीफे में लिखा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य भारतीय राजनीति को भ्रष्टाचार से मुक्त करना था, लेकिन अब पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है। उन्होंने कहा कि वह ईमानदारी की राजनीति के लिए पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन अब पार्टी में ईमानदारी का नामोनिशान नहीं है।

नरेश यादव का यह भी कहना था कि महरौली की जनता जानती है कि उन्होंने पिछले 10 सालों में ईमानदारी से काम किया है, लेकिन अब पार्टी में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। उनके मुताबिक, पार्टी ने भ्रष्ट लोगों को शामिल कर लिया है, जो कि लोगों को धोखा दे रहे हैं।

गौरतलब है कि इस बार आम आदमी पार्टी ने नरेश यादव का टिकट काटकर महेंद्र चौधरी को महरौली सीट से मैदान में उतारा है।

 

Share
Leave a Comment