भारत

‘राष्ट्रपति मुर्मु पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी उच्च पद की गरिमा को ठेस पहुंचाती है’,  राष्ट्रपति भवन ने जताई नाराजगी

राष्ट्रपति भवन ने एक बयान जारी कर कहा कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मीडिया के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं ने ऐसी टिप्पणियां की हैं, जो स्पष्ट रूप से उच्च पद की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली, (हि.स.)। राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई हालिया टिप्पणियों की निंदा की है। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी की ‘बेचारी बहुत थकी हुई लग रही थीं’ टिप्पणी का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति भवन ने कहा कि टिप्पणियां उच्च पद की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं।

राष्ट्रपति भवन ने एक बयान जारी कर कहा कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मीडिया के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं ने ऐसी टिप्पणियां की हैं, जो स्पष्ट रूप से उच्च पद की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और इसलिए अस्वीकार्य हैं। इन नेताओं ने कहा है कि राष्ट्रपति भाषण के अंत में बहुत थक गई थीं और वे मुश्किल से बोल पा रही थीं।

बयान में आगे स्पष्ट किया गया कि राष्ट्रपति अपने भाषण के दौरान किसी भी समय थकी हुई नहीं दिखीं और उन्होंने हाशिए पर पड़े समुदायों, महिलाओं और किसानों के लिए वकालत करने की अपनी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

राष्ट्रपति भवन यह स्पष्ट करना चाहता है कि सच्चाई से इससे ज्यादा दूर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्रपति किसी भी समय थकी हुई नहीं थीं। दरअसल, उनका मानना है कि हाशिए पर पड़े समुदायों, महिलाओं और किसानों के लिए बोलना, जैसा कि वह अपने संबोधन के दौरान कर रही थीं, कभी भी थकाऊ नहीं हो सकता।

राष्ट्रपति कार्यालय का मानना है कि ऐसा हो सकता है कि इन नेताओं ने हिंदी जैसी भारतीय भाषाओं के मुहावरे और विमर्श को ठीक से नहीं समझा हो और इस तरह गलत धारणा बना ली हो। किसी भी मामले में ऐसी टिप्पणियां खराब, दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से टालने योग्य हैं।

 

 

Share
Leave a Comment