भारत

Sonia Gandhi ने राष्ट्रपति Draupadi Murmu पर दिया आपत्तिजनक बयान, BJP बोली-ये वनवासी महिला का अपमान, माफी मांगें

सोनिया गांधी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर 'बेचारी महिला' बयान पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि राष्ट्रपति ने पूरी बुलंदी के साथ अपनी बात रखी है।

Published by
Kuldeep singh

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के भाषण पर आपत्तिजनक बयान दे दिया है, जिसके बाद सियासत गरमा गई है। भाजपा ने इसे एक वनवासी समुदाय की महिला का अपमान करार देते हुए कांग्रेस से मांफी की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हुई। परंपरा के अनुसार, राष्ट्रपति ने अभिभाषण पढ़ा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने ‘Poor Lady’ करार दिया और कहा कि वो संसद में बड़ी ही मुश्किल से बोल पा रही थीं। वहीं उनके बेटे और संसद में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को बोरिंग करार दिया।

भड़की बीजेपी

देश की राष्ट्रपति के लिए कांग्रेस सांसद की इस बयानबाजी के बाद भाजपा भड़क उठी है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बयान दिया है वो सही नहीं है। राष्ट्रपति ने संसद में पूरी बुलंदी के साथ अपनी बात रखी। पात्रा ने सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की।

राहुल गांधी पर कसा तंज

वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बोरिंग वाले कमेंट पर भी भाजपा सांसद ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वो बार-बार लॉन्च नहीं हो पाते हैं।

 

Share
Leave a Comment

Recent News