देश की संसद का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। इसके तहत आज सरकार संसद में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेगी। लेकिन, उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बता दिया है कि इस सत्र में ऐसे कई सारे फैसले लिए जाने वाले हैं, जिससे महिलाओं को सम्मानपूर्ण जीवन मिले। इसके अलावा कई ऐतिहासिक बिलों पर भी चर्चा होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस सत्र के दौरान ऐसे कानून बनाए जाएंगे, जिनसे देश को और अधिक सशक्त बनने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने रिफॉर्म, परफॉर्म औऱ ट्रांसफॉर्म की बात की। उन्होंने धन की देवी मां लक्ष्मी की स्तुति करते हुए कहा कि मां लक्ष्मी अपने भक्तों का कल्याण तो करती ही हैं, उसके साथ ही सुख और समृद्ध व विवेक भी देती हैं। पीएम मोदी कहते हैं कि जब भी देश तेज गति के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ता है तो सबसे अधिक बल रिफॉर्म पर दिया जाता है।
रिफॉर्म होने के बाद बारी आती है केंद्र और राज्य सरकार के परफॉर्म करने की है, इन दोनों के परफॉर्मेंस पर ही ट्रंसफॉर्म होता है।
उल्लेखनीय है कि इसी बजट सत्र के दौरान कुल 16 विधेयकों को पेश किया जाना है। इसमें से एक है वक्फ संशोधन विधेयक-2024, जिसको लेकर विपक्ष लामबंद होकर विरोध कर रहा है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पहुंची संसद भवन
इस बीच परंपरा के अनुरूप संसद के सत्र की शुरूआत से पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है। इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला भी संसद भवन पहुंच गया है। जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ औऱ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया।
टिप्पणियाँ