प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो साभार: फ्री पिक)
Bihar Madarsa: बिहार में मदरसों के मौलवियों के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है। आए दिन इन मदरसों के मौलवियों के कारण मानवता शर्मसार हो रही है। हाथ में पवित्र कुरान रखने वाले यह मौलवी इसी कुरान की आड़ में छात्राओं का शोषण कर रहे हैं। अगर इनकी मनसा पूरी नहीं होती है तो छात्राओं पर जानलेवा हमला करने से भी गुरेज नहीं करते।
गोपालगंज में कोचिंग पढ़ाने वाले मौलवी ने एक छात्रा का पीछा किया। छात्रा ने मौलवी की इस हरकत का विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में छात्रा को जख्मी हो गई, जिसे इलाज के लिए बैकुंठपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
यह घटना 23 जनवरी, 2025 दिन गुरुवार सुबह बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की है। एक छात्रा कोचिंग जा रही थी। रास्ते में मौलवी साकिब राजा बाइक से पीछा करने लगा। जब छात्रा ने विरोध किया तो मौलवी ने बाइक रोककर धारदार हथियार से छात्रा पर हमला कर दिया। वहीं, स्थानीय लोगों ने मौलवी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सिधवलिया एसडीपीओ अभय रंजन ने बताया कि साकिब राजा मौलवी है, जो छात्राओं को कोचिंग भी पढाता है। छात्रा की हालत ठीक है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ें: नगर पंचायत चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी व भतीजे समेत चार पर मदरसा पर कब्जा करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर गांव के मदरसे में 21 अगस्त, 2014 को बुधवार रात 12 वर्षीय बच्चे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। गांव में तनाव देखते हुए एएसपी अनिल कुमार, बरौली थानाध्यक्ष, मांझा व सिधवलिया समेत कई थाने की पुलिस तैनात है।
बेतिया जिले के नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक मदरसे में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया। मृत लड़की के चेहरे एवं गले पर गहरे जख्म थे। 31 अक्टूबर, 2021 रविवार को जब बच्चे मदरसा में पढ़ने गए तो किशोरी के शव को देखा।
शव देख बच्चे मदरसा छोड़कर भाग निकले और गांववालों को सूचना दी। मामले में मदरसा इस्लामिया धोबहा टोला के हेड मदरीस मो. हशमुद्दीन और सेक्रेटरी तैयब अंसारी व किशोरी के पिता से भी पुलिस ने पूछताछ की।
बिहार के मधुबनी के खुटौना थाना अंतर्गत एक मदरसे में महापाप हुआ। वहां पढ़ने वाली एक 16 वर्षीया छात्रा के साथ मौलवी लगातार बलात्कार करता रहा। जब किशोरी गर्भवती हुई तो मौलवी के पाप का खुलासा हुआ। यह पाप मदरसा के मुख्य मौलवी कारी शहनवाज ने किया था। मौलवी पीड़िता के मुंह में कपड़े ठूंस कर बलात्कार करता था तो कभी बिजली के करंट की धमकी देकर तो कभी चाकू का दिखा कर उसके साथ बलात्कार करता था। उसने इस्लाम की संवेदनशीलता को भाँपते हुए पाक कुरान की कसम भी दे रखी थी कि पीड़िता इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दे। 16 साल की नाबालिग छात्रा 7 माह की प्रेग्नेंट थी । यह मामला 29 मई, 2024 को जब उजागर हुई तो पीड़िता के घर में कोहराम मच गया । खुटौना थाना में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।
मदरसे में हो रहे इस प्रकार की घटनाओं को लेकर राज्य के मुस्लिम भी चिंतित हैं। इस्लामी मामलों के जानकारी हाजी मोहम्मद अफजल इंजीनियर इसे बड़ा ही संज्ञेय अपराध मानते हैं। वे कहते हैं कि राज्य में 1128 मदरसे हैं, जिन्हें राज्य सरकार से अनुदान मिलता है। इसके अलावा कई ऐसे मदरसे भी हैं, जो गैर कानूनी ढंग से चलते हैं। इनका कोई निबंधन नहीं है। राज्य के मदरसों पर निगरानी रखने के लिए कोई सशक्त बोर्ड नहीं है, इस कारण ऐसी घटनाएं सामान्यतः होते रहती हैं। अगर किसी एक मामले में कठोरता से कार्रवाई हो जाए तो बाकी सबके लिए वह नजीर बन जाएगा और मौलवी इस प्रकार की गुनाह करने की हिम्मत नहीं करेंगे।
Leave a Comment