प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र गंगा में स्नान कर रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सोमवार को प्रयागराज आ रहे हैं, जहां वह भी मां गंगा के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, वह सुबह 11.25 पर प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और फिर बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से 11.50 पर डीपीएस स्थित हेलिपैड पर लैंड करेंगे। इसके बाद वह अरैल घाट में गंगा स्नान करेंगे और संतों के साथ भी बैठक करेंगे। अपने इस दौरे में वह स्टीमर के जरिए ही किला घाट जाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री जूना अखाड़ा के संतों से मुलाकात करने के बाद वहीं पर भोजन-प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रयागराज में पांच घंटे तक रुकेंगे।
महाकुंभ का आज 14वां दिन
गौरतलब है कि महाकुंभ का आज 14वां दिन है। केवल आज की बात करें तो सुबह 10 बजे तक ही 37 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाई थी। रविवार होने के कारण संगम घाट पर भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। दावा किया जा रहा है कि अभी भी केवल संगम पर ही करीब 20-25 लाख लोग गंगा स्नान के लिए मौजूद हैं। इसके अलावा भी ये भी लगातार बढ़ती ही जा रही है।
दूसरे घाटों पर स्नान की अपील कर रहा प्रशासन
ये आस्था का संगम ही ऐसा है कि हर कोई मां गंगा के पवित्र संगम में डुबकी लगाना चाहता है। इसका असर ये हो रहा है कि संगम में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन अब श्रद्धालुओं से संगम के अलावे दूसरे घाटों पर भी स्नान करने की अपील कर रहा है। इस बीच किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। हजारों की संख्या में बलों को मेलाक्षेत्र में तैनात किया गया है। ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
टिप्पणियाँ