इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष विराम के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जॉर्डन और मिस्र को गाजा से अधिक से अधिक फिलिस्तीनियों को निकालने को कहा है। उन्होंने कहा कि अभी मैं पूरी गाजा पट्टी को देख रहा हूं, जहां बहुत गड़बड़ है। इसके साथ ही उन्होंने इजरायल को 2000 पाउंड के बमों पर लगी रोक को हटा लिया है।
डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि हमने इस मामले में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला से फोन पर बात कर ली है और उन्हें गाजा पट्टी में मौजूदा गड़बड़ से अवगत कराया है औऱ हम मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फेतह अल सीसी से भी बात करने की योजना बना रहे हैं। मैं चाहता हूं कि गाजा से जॉर्डन औऱ मिस्र ज्यादा से ज्यादा लोगों के ले जाएं। गाजा पट्टी में अभी गड़बड़ चल रही है।
इसे भी पढ़ें: ‘प्यारे भारत..नमस्ते!’ अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, गाया राष्ट्रगान, देखें वीडियो
वहीं दूसरी ओर ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन के द्वारा इजरायल को 2000 पाउंड से अधिक के बमों की सप्लाई लगाई गई रोक को हटा लिया है। अब अमेरिकी सरकार जल्द से जल्द इजरायल को 2000 पाउंड के बमों की सप्लाई करने जा रही है। क्योंकि इजरायल इसके लिए पेमेंट पहले ही कर चुका है। ऐसे में उसके हथियारों की डिलीवरी होनी अभी बाकी है। दरअसल, जो बाइडेन ने इजरायल को इतने विध्वंसक बमों की सप्लाई पर इसलिए रोक लगा रखा था, कि इनके द्वारा किए गए धमाके में हजारों की तादात में लोगों के मारे जाने का खतरा था।
हालांकि, अब ट्रंप प्रशासन ने इजरायल को जहां गदगद कर दिया है, तो दूसरी ओर ये हमास, हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों के लिए एक बड़ा झटका है। ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी का कहना है कि जल्द ही इजरायल को भारी बमों की आपूर्ति कर दी जाएगी।
Leave a Comment