महाकुंभ के बीच छत्तीसगढ़ में ‘कुंभ कल्प’, बाबा बागेश्वर बोले-हम सनातनी हैं, धर्मान्तरण के खिलाफ उठाएंगे आवाज

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ पर भी सवाल उठाया है, उनका कहना है कि रील के चक्कर में महाकुंभ अपने असली उद्देश्यों से भटक रहा है। महाकुंभ का उद्देश्य सनातन आस्था के साथ ही हिन्दुत्व का प्रचार करना और सनातन धर्म का प्रचार करना था।

Published by
Kuldeep singh

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के बीच छत्तीसगढ़ के राजिम में कुंभ कल्प आयोजित होने जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धर्मान्तरण के मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि हम सनातनी हैं, किसी पार्टी के नहीं है। इसलिए यहां हम बार-बार आएंगे और धर्मान्तरण के खिलाफ आवाज उठाकर देश में उनका मुंह काला करके रहेंगे।

रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए बाबा बागेश्वर ने ये बातें कही। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भी तारीफ करते हुए उन्हें प्रिय बताया और कहा कि वे सनातन धर्म के लिए कार्य कर रहे हैं। राजिम में जो कुंभ कल्प होने जा रहा है उसमें पूरे भारत को बुलाना चाहिए, ताकि देश को छत्तीसगढ़ की माटी के बारे में पता चले। मैं इसीलिए कहता हूं, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।

मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ

पंडित धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश सरकार से बहुत खुश हैं। वो प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहते हैं कि मोहन यादव सनातन धर्म के लिए बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य कर रहे हैं। क्योंकि धर्म के लिए आवश्यक है कि पहले धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी हो और डॉ मोहन यादव ने तो 17 प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के आसपास शराबबंदी करके अच्छा फैसला किया है।

क्यों महाकुंभ पर सवाल उठा रहे धीरेंद्र शास्त्री

इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ पर भी सवाल उठाया है, उनका कहना है कि रील के चक्कर में महाकुंभ अपने असली उद्देश्यों से भटक रहा है। महाकुंभ का उद्देश्य सनातन आस्था के साथ ही हिन्दुत्व का प्रचार करना और सनातन धर्म का प्रचार करना था।

Share
Leave a Comment

Recent News