दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का पुलिस को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अमानतुल्लाह खान का बेटा मोहम्मद अनस दिल्ली पुलिस को धमकी दे रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ओखला इलाके में गुरुवार (23 जनवरी) रात को गणतंत्र दिवस के चलते चेकिंग कर रही थी। तभी विधायक के बेटे अनस और उसके पीछे बैठे युवक को बिना हेलमेट लगाए मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक लेकर वहां से निकलते देखा गया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका और साइलेंसर को मोटर व्हीकल एक्ट का हवाला देते हुए गैरकानूनी बताया। चेकिंग के दौरान विधायक के बेटे ने पुलिस वालों को धमकाया और खुद को विधायक का बेटा बताते हुए उनसे बहस की, जिसके बाद उसकी बाइक जब्त कर ली और 20 हजार जुर्माना लगाया।
‘अमानतुल्लाह खान का बेटा हूं, मुझे लाइसेंस की जरूरत नहीं’
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जामिया नगर के एसएचओ नरपाल सिंह यादव अपनी टीम के साथ 23 जनवरी की रात करीब 8.30 बजे गश्त कर रहे थे। इस दौरान वहां से अमानतुल्लाह खान का बेटा बाइक पर सवार होकर गुजरा, जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था। पुलिस का आरोप है कि बाइक पर सवार लड़के ने बताया कि वह विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। उसे लाइसेंस और आरसी की जरूरत नहीं है। वह बहस करने लगा। इसी बीच, उसने अपने अब्बा अमानतुल्लाह से बात कराई तो वह भी बहस करने लगे।
अब्बू जी एसएचओ साहब ने रोक लिया, बदमाशी कर रहे हैं : विधायक का बेटा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि विधायक का बेटा अपनी गलती मानने की बजाय पुलिस से बहस कर रहा है। पुलिस अफसर ने अनस से कहा कि एक बार अपनी बाइक स्टार्ट करो। वह कहता है कि क्यों क्या हो गया? पुलिस ने कहा कि मॉडिफाइड साइलेंसर है। चालान होगा। थाने चलो। फिर अनस बोला कि तो चलान करो ना आप। यहां होगा चालान। रिकॉर्डिंग करो। इस पर पुलिस अफसर ने कहा कि धमकी नहीं देना। स्टार्ट करो। चालान होगा। इसके बाद अनस अपने विधायक अब्बा को फोन करके कहता है कि अब्बूजी ये यहां एसएचओ साहब ने रोक लिया है। बदमाशी कर रहे हैं। ये तानाशाही कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी का झंडा लगा हुआ है, इस वजह से यह सब कर रहे हैं। कह रहे हैं तुम्हारी बाइक मॉडिफाइड है। रिकॉर्डिंग होगी। उसकी बात सुन रहे पुलिस अफसर ने कहा कि आम आदमी पार्टी का झंडा कहां लगा है। पुलिस पर आगबबूला होते हुए अनस बोला, “आप चुप हो जाओ मैं बात कर रहा हूं। आप बहुत तानाशाही कर रहे हो हमें पता है।”
अब्बू विधायक हैं मेरे…
अमानतुल्लाह खान के बेटे की गुंडई!@DelhiPolice के SHO से बहस करता हुआ नजर आ रहा है। AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा
मॉडिफाइड साइलेंसर की तेज आवाज के साथ बुलेट चला रहा था विधायक पुत्र। पुलिस के टोकने पर मिला दिया बाप को फोन
pic.twitter.com/QNvjHTNDkY— Shivam Dixit (@ShivamdixitInd) January 24, 2025
विधायक ने बेटे की बजाय हमसे गलत तरीके से बात की : पुलिसकर्मी
पुलिसकर्मी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट की आवाज से तो वैसे ही किसी हृदय रोगी को हार्ट अटैक आ जाए। लड़के पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली बाइक चला रहे थे। पकड़ने पर लड़कों ने अमानतुल्लाह खान से बात कराई। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि क्या करेंगे आप, बंद करेंगे, बंद कर दीजिए। उनके कहने का ढंग ठीक नहीं था। एक विधायक को जिस तरह से बात करनी चाहिए उस तरह का उनका लहजा सही नहीं था। वह अपने बेटे को डांटने की बजाय उल्टा हमको कह रहे थे कि आप क्या करेंगे..? इस साल हम 60 से 70 बुलेट जमा कर चुके हैं। हम रोज अभियान चलाते रहते हैं।
अमानतुल्लाह पर वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्ति कराने का आरोप
बता दें कि अप्रैल 2024 में वक्फ बोर्ड में 32 लोगों की अवैध नियुक्ति कराने के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान से प्रवर्तन निदेशालय ने 13 घंटे पूछताछ की थी। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया था।
टिप्पणियाँ