‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया-मैं आया शेरावालिए’ गाने पर झूम उठे फारुक अब्दुल्ला, VIDEO वायरल

इससे पहले उन्होंने हाल ही में महाकुंभ को लेकर बयान दिया था कि महाकुंभ सदियों से होता आया है। मां गंगा के पवित्र जल में डुबकी लेने वालों को शुभकामनाएं हैं।

Published by
Kuldeep singh

‘हालात बदलते हैं, जज्बात बदलते हैं मौका देख इंसान बदलते हैं’, जी हां ये बात इसलिए कि कल तक जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला केवल मुसलमानों की ही बातें किया करते थे। लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। उन्होंने कटरा में हिन्दुओं के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वहां ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया शेरावालिए’ भजन गाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया अब्दुल्ला कटरा के रियासी में एक कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए आए थे। वह केबलकार परियोजना के विरोध स्वरूप आयोजित कार्यक्रम में आए। उन्हें वहां लाल रंग की चुनरी ओढ़ाई गई। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर गायक माता वैष्णो देवी को संमर्पित भजन गा रहा था। फारुक अब्दुल्ला स्टेज पर बैठे हुए थे। उसी दौरान उन्होंवे गायक से माइक लेकर भजन गुनगुनाया, मैं आय़ा-मैं आया शेरावालिए। कौन है राजा कौन भिखारी। मैं आय़ा-मैं आया शेरावालिए’

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए फारुक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि इन पहाड़ियों पर रहने वाले लोग माता के आशीष पर निर्भर हैं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केबलकार परियोजना स्थानीय लोगों की भलाई को ताक पर रखकर शुरू किया गया है। सत्ता में बैठे लोग खुद को अभेद्य मानते हैं, लेकिन वे कुछ भी नहीं है। दिव्य शक्ति के प्रबल होने पर बाकी का सबकुछ कमजोर हो जाता है। कैलिफोर्निया की आग का जिक्र करते हुए फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि आप उसे देख सकते हैं। सत्ता लोगों के हाथों में है न कि सरकार के। उल्लेखनीय है कि इस वक्त कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हैं और उन्हीं की सरकार है।

इससे पहले उन्होंने हाल ही में महाकुंभ को लेकर बयान दिया था कि महाकुंभ सदियों से होता आया है। मां गंगा के पवित्र जल में डुबकी लेने वालों को शुभकामनाएं हैं।

Share
Leave a Comment