कर्णावती । अहमदाबाद में हिंदू स्पिरिचुअल एंड सर्विस फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘हिंदू अध्यात्म मेला’ आयोजित किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज इस मेले का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य सुरेश भैयाजी जोशी भी उपस्थित रहे।
हिंदू अध्यात्म मेले का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस मेले के माध्यम से 200 से अधिक सेवाभावी संस्थाएं एक ही मंच पर एकत्रित हुई हैं। मेले में अहिल्याबाई होल्कर का एक स्टॉल भी लगाया गया है, जो उनके जीवन चरित्र के बारे में युवाओं को जानकारी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि जब मुस्लिम आक्रमणकारियों ने हिंदू मंदिरों को ध्वस्त कर दिया था, तब इन धर्मस्थलों के पुनर्निर्माण का कार्य अहिल्याबाई ने किया था। आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
शाह ने कहा कि प्रयागराज में 144 वर्षों बाद महाकुंभ का आयोजन हुआ है। कई देशों के राजदूत मुझसे कुंभ में आने का निमंत्रण मांग रहे हैं। लेकिन कुंभ तो ऐसा स्थान है, जहां किसी को निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है। महाकुंभ एक ऐसा स्थल है, जहां जाति, धर्म, या भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता। यह समरसता और एकता का प्रतीक है।
युवाओं को महाकुंभ में जाने की अपील
अमित शाह ने युवाओं से विशेष रूप से महाकुंभ में जाने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं खुद अब तक 9 बार महाकुंभ में जा चुका हूं। इस बार 27 जनवरी को महाकुंभ में जाऊंगा।”
हिंदू होने पर गर्व
अमित शाह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से मोदीजी की सरकार ने विचारधारा के अनुरूप काम किया है। एक समय था जब लोग हिंदू कहने से हिचकते थे। लेकिन आज हिंदू गर्व से अपनी पहचान व्यक्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीते दशक में सरकार ने ट्रिपल तलाक, धारा 370 को हटाना, राम मंदिर निर्माण, और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। अगले 5 वर्षों में भी इसी विचारधारा पर काम जारी रहेगा।
मेले का आयोजन सौभाग्यपूर्ण
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हिंदू अध्यात्म मेले का आयोजन सौभाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति सदियों से अध्यात्म और सेवा की नींव पर विकसित हुई है। संस्कृति के उत्थान से समाज और राष्ट्र का उत्थान होता है। इन्हीं मूल्यों के साथ हम 2047 तक एक सशक्त भारत का निर्माण करेंगे।
भारत बनेगा विश्वगुरु
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक भैयाजी जोशी ने कहा कि हिंदुत्व एक जीवनशैली है, जो सेवा और अध्यात्म का संगम है। उन्होंने कहा कि मानवता हिंदुत्व का केंद्रबिंदु है। यदि अहिंसा की रक्षा के लिए हिंसा का सहारा लेना पड़े तो यह गलत नहीं है। धर्म और अधर्म के बीच का फर्क समझने वाला ही सच्चे धर्म को जान सकता है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो देश पूरी दुनिया को साथ लेकर चलेगा, वही विश्व पर प्रभुत्व स्थापित करेगा। भारत इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारत के विश्वगुरु बनने का अर्थ है कि हमारा देश एक आदर्श नेतृत्व प्रदान करेगा। भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए हिंदुओं को शक्तिशाली बनाना आवश्यक है।
हिंदू अध्यात्म मेले के आकर्षण
अहमदाबाद में आयोजित हिंदू अध्यात्म मेला 26 जनवरी तक चलेगा। इस मेले में 11 मंदिर बनाए गए हैं और 15 मंदिरों की प्रतिकृतियां स्थापित की गई हैं, जिनका भक्त दर्शन कर सकते हैं। मेले में श्रद्धालुओं को कुंभ मेले और गंगा स्नान का अनुभव कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही आदिवासियों के जीवन को प्रदर्शित करने के लिए एक आदिवासी नगर भी बनाया गया है।
टिप्पणियाँ