दिल्ली

Delhi Assembly Election: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक 504 केस दर्ज, हथियार, सोना-चांदी और 4.5 करोड़ भी जब्त

चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक दिल्ली पुलिस ने प्रदेश में 4.5 करोड़ के नकद, 850 ग्राम सोना, 37.39 किलो चांदी भी जब्त किया है। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 17,879 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published by
Kuldeep singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है, हर पार्टी चुनाव प्रचार कर रही है और इसी के चक्कर में ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं। इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने कुल 504 केस दर्ज किए हैं। आचार संहिता के उल्लंघन की ये शिकायतें 7 जनवरी से 22 जनवरी के बीच किए गए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव प्रचार के बीच दिल्ली पुलिस ने 270 गैर लाइसेंसी हथियार और 372 कारतूसों को जब्त किया है। साथ ही 1.3 करोड़ रुपए कीमत की 44,256 लीटर शराब भी जब्त किया है। साथ ही 110.53 किलोग्राम ड्रग्स और 1200 से अधिक इंजेक्शन को जब्त कर लिया है। इनकी कीमत 20 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।

4.5 करोड़ करेंसी भी जब्त की गई

यहीं नहीं चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक दिल्ली पुलिस ने प्रदेश में 4.5 करोड़ के नकद, 850 ग्राम सोना, 37.39 किलो चांदी भी जब्त किया है। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 17,879 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। इसके बाद 8 फरवरी को रिजल्ट जारी किए जाएंगे। दिल्ली में आखिरी बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 2020 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी।

लेकिन दिल्ली शराब नीति घोटाला करने के मामले में अरविंद केजरीवाल के जेल जाने औऱ सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सशर्त जमानत दिए जाने के बाद उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दिया और उनकी जगह आतिशी मार्लेना को सीएम बनाया गया था।

Share
Leave a Comment