महाकुंभ-2025 के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की जा रही है। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के सफलतापूर्वक हो रहे प्रबंधन के लिए सांसद और सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की है।
दरअसल, सुधा मूर्ति इन दिनों महाकुंभ में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने अरैल घाट में संगम स्नान किया और अपने पूर्वजों को तर्पण देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दरमियान वह महाकुंभ में तीन दिनों तक रुकने वाली हैं। उन्होंने कहा कि मैंने यहां पर तीन दिन तक रुकने का संकल्प लिया है। यहीं पर मैं अपने दादा-दादी को तर्पण दूंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस विशाल आयोजन के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। मैं उनकी दीर्घ आयु के लिए प्रार्थना करती हूं।
13 जनवरी से शुरू हुए आस्था के इस महाकुंभ का आज 9वां दिन है। इन 9 दिनों में ही अब तक 9 करोड़ से अधिक लोग संगम पवित्र जल में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में सुरक्षा के बहुत ही तगड़े प्रबंध किए गए हैं। 60,000 जवानों के अतिरिक्त पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान और कमांडो टीम को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
इस बीच महाकुंभ के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट आज प्रयागराज में होने जा रही है। सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीपीसी पैदान पर लैंड करेंगे। इसके बाद वह मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होंगे। उनके साथ उनका पूरा मंत्रीपरिषद भी होगा। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मंत्रियों संग अरैल घाट जाएंगे और पवित्र संगम में स्नान करेंगे।
वहीं कैबिनेट को देखते हुए चार जिलों के डीएम, 55 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी प्रयागराज में लगाई गई है। बैठक, संगम स्नान और दोपहर के प्रसाद के लिए भी मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगी है। ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो।
Leave a Comment