कर्ण प्रयाग रेल परियोजना
ऋषिकेश: पौड़ी गढ़वाल जिले में श्रीनगर व धारी देवी के बीच आर रेलवे की मुख्य सुरंग आर पार हो गई, श्रीनगर शहर के नीचे से धारी देवी तक 9 किलोमीटर की सुरंग आर पार हो होने पर प्रोजेक्ट से जुड़े श्रमिकों ने उत्सव मनाया।
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना मार्च 2026 तक रेल लाइन का काम पूरा करने का लक्ष्य है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग़ दिसंबर 2026 ट्रेन पहुंच जायेगी। इस महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का रेल लाइन का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है।
125 किमी लंबे इस रेल मार्ग में से 104 किमी रेल लाइन सुरंगों से होकर गुजर रही है। इनमें से 90 फीसदी कार्य लाइन बिछाने का पूरा हो चुका है। अब इसमें स्टेशन निर्माण, विद्युतिकरण का काम पूरा कराया जाना है।
Leave a Comment