इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच बंधक युद्धविराम डील हुए अभी कुछ ही दिन बीते हैं कि इजरायल में एक बार फिर से आतंकी हमला हो गया है। इस बार इजरायल के अंदर ही बैठे एक आतंकी ने लोगों को चाकू से गोद दिया। हालांकि, उसे घटनास्थल पर ही गोली से भून दिया गया।
मोरक्को का एक नागरिक, जिसका नाम अब्देल अजीज कड्डी है, वह एक पर्यटक के तौर पर 18 जनवरी को इजरायल में प्रवेश करता है। मोरक्को के वीजा पर शायद इजरायल में उसे एंट्री नहीं मिलती, लेकिन चूंकि कड्डी एक अमेरिकी ग्रीन कार्ड धारक था, इसलिए उसे देश में प्रवेश करने दिया गया। इसके बाद वो तेल अवीव में रुका फिर 21 जनवरी को एक धारदार चाकू से उसने इजरायली लोगों पर हमला कर दिया।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, ये हमला नाहलात बिन्यामिन इलाके में किया गया। चाकू के हमले में 24, 28 वर्ष के दो पुरुष ऐसे हैं, जिन्हें गंभीर तौर पर चोट आई है, जबकि 24 और 59 वर्ष की आयु वाले दो घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है।
इस घटना को लेकर इजरायल के आंतरिक मंत्री मोशे अर्बेल का कहना है कि जब कड्डी बेन गुरियन हवाई अड्डे पर लैंड हुआ था, तभी आव्रजन अधिकारियों ने उसे खतरा मानते हुए इजरायल में प्रवेश से रोकने की अपील की थी। उसे पूछताछ के लिए सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया। लेकिन, जांच के दौरान अधिकारियों को कोई भी ऐसा सबूत नहीं मिला, जिससे उसे रोका जाए। इसी के आधार पर उसे इजरायल में प्रवेश की अनुमति दी गई।
बहरहाल घायलों को इलाज के लिए इचिलोव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत स्थिर है। लेकिन, खास बात ये है कि आतंकी को किसने गोली मारी अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन, माना जा रहा है कि ऑफ ड्यूटी स्पेशल यूनिट के अधिकारियों ने उसे गोली मारी है।
उल्लेखनीय है कि इससे तीन दिन पहले भी तेल अवीव में एक आतंकी ने चाकू से हमला किया था। उसे भी इजरायली बलों ने गोली मार दी थी। आतंकी की पहचान वेस्ट बैंक के शहर तुलकरम के सलाह याहये के तौर पर हुई थी।
Leave a Comment