निकाय चुनाव के लिए बीते एक माह से चल रहा चुनाव प्रचार आज थम गया। बीजेपी और कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं ने आज रोड शो में हिस्सा लेकर अपने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए समर्थन जुटाया। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किए, उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल क्षेत्र की विधायकों की मौजूदगी रही। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी प्रचार में रहे,जबकि नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी में रोड शो की अगुवाई की।
कांग्रेस और विपक्ष नेता यशपाल आर्य,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा भी मैदान में डटे रहे।11 निगमों की महापौर सीटों पर कांग्रेस बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। बीजेपी ने इन चुनावों को दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के नजर से देखा है। कांग्रेस भी इन चुनावों को अपनी खोई जमीन तलाशने की दृष्टि से देख रही है। कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने मुस्लिम वोट बैंक की एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर न डालने की रणनीति अपनाई है, काशीपुर में तो कांग्रेस प्रत्याशी ने सोनिया राहुल प्रियंका गांधी की फोटो तक अपने प्रचार में नहीं लगाई।
बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार में सनातन का एजेंडा ,विकास योजनाओं के साथ रखा हुआ है। कल श्रीराममंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम भी रखे गए है। 23 को मतदान बैलेट पेपर पर होना है जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है, 25 को मतगणना का काम किया जाएगा।
टिप्पणियाँ