विश्व

2021-2024 के बीच देश में रेलवे क्षेत्रों से पकड़े गए 900 से अधिक बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिम: RPF

आरपीएफ के अनुसार, इस अवधि के दौरान कुल मिलाकर 916 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें से 586 बांग्लादेशी नागरिक थे और 318 रोहिंग्या शामिल हैं।

Published by
Kuldeep singh

देश में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुस्लिमों की घुसपैठ के बीच रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ा खुलासा किया है। आरपीएफ ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए दावा किया है कि 2021 से 2024 के बीच रेलवे ने 900 से अधिक बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को हिरासत में लिया है।

इन सभी को हिरासत में लेने के बाद इन सभी को लीगल एक्शन के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। आरपीएफ के अनुसार, इस अवधि के दौरान कुल मिलाकर 916 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें से 586 बांग्लादेशी नागरिक थे और 318 रोहिंग्या शामिल हैं। भारतीय रेलवे अपने आधिकारिक बयान में कहा कि केवल जून और जुलाई के दौरान रेलवे बलों ने पूर्वोत्तर क्षेत्रों से 88 बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार किए गए कई आरोपियों ने अवैध तरीके से भारत में दाखिल होने की बात भी कबूली थी। इन्हें कोलकाता जैसी जगहों पर जाने की कोशिश समय गिरफ्तार किया गया था।

Share
Leave a Comment

Recent News