विश्व

शक्ति, समृद्धि, सम्मान के साथ US को अधिक महान बनाने जा रहे, 4 साल के भ्रष्ट शासन का अंत हुआ: शपथ से पहले बोले ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही पहले ही दिन 200 से भी अधिक कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने की योजना बनाई है।

Published by
Kuldeep singh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर आज शपथ लेने जा रहे हैं। उससे पहले कार्यवाहक राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका में पतन के 4 वर्ष लंबे शासनकाल का आखिरकार अंत हो गया। अब हम अमेरिकी शक्ति, समृद्धि, सम्मान और गौरव के साथ नए दिन की शुरुआत कर रहे हैं। साथ ही हमेशा के लिए एक असफल, भ्रष्ट राजनीतिक प्रतिष्ठान के शासन को समाप्त करने जा रहे हैं।

उन्होंने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन रैली में कहा कि हम अपने प्यारे देश को पहले से भी अधिक महान बनाने जा रहे हैं। उनके इस कार्यक्रम में एलन मस्क और ली ग्रीनवुड भी शामिल रहे।

शपथ के पहले दिन 200 से अधिक आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे ट्रंप

रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही पहले ही दिन 200 से भी अधिक कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने की योजना बनाई है। फॉक्स न्यूज ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा कि पहले दिन ट्रंप सर्वव्यापी कार्यकारी आदेश पर दस्तखत करेंगे। इसमें सीमा सुरक्षा, ऊर्जा, अमेरिकी परिवारों के लिए जीवन यापन की लागत को कम करने औऱ संघीय सरकार में डीईआई कार्यक्रमों को खत्म करने को लेकर होगा।

राष्ट्रपति अमेरिका सरकार में मौलिक सुधार लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें अमेरिका की संप्रभुता की वापसी सुनिश्चित होगी। इसके अलावा सभी अवैध विदेशियों को रोकने के लिए सीमा बंद करने की घोषणा की जाएगी। साथ ही ट्रंप एफबीआई, आईसीई और सीईए समेत सभी एजेंसियों को मिलाकर एक कंबाइन टास्क फोर्स गठित करेंगे, ताकि सभी तरह के आपराधिक गिरोहों को समाप्त किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका और कनाडा की सीमा दुनिया की सबसे लंबी सीमा रेखा है, जो कि करीब 8,000 किलोमीटर लंबी है।

Share
Leave a Comment