नवादा (हि.स.) । नवादा में आरपीएफ ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने के वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरपीएफ की टीम ने वारिसलीगंज केजी रेलखंड में संचालित जसीडीह – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर वारिसलीगंज-काशीचक के बीच पत्थरबाजी मामले में अधिकारियों ने अभियान चलाकर 12 युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
आरपीएफ नवादा के सहायक उप निरीक्षक जीवन लाल राम ने बताया कि 15 जनवरी और 17 जनवरी को ट्रेन नंबर 22500 डाउन वाराणसी से जसीडीह जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर वारिसलीगंज-काशीचक रेलवे स्टेशन के बीच बदमाशों द्वारा पत्थर चलाकर ट्रेन को क्षति पहुंचाई गई थी।
आरपीएफ ने पत्थर चलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की और एक दर्जन युवाओं को चिह्नित कर गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य उपद्रवियों की पहचान में आरपीएफ की टीम जुटी है। बताया गया है कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट किउल में अब तक 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है।
आरपीएफ नवादा के सहायक उप निरीक्षक जीवन लाल राम द्वारा बताया गया कि ट्रेन पर पत्थर चलाने वालों के विरुद्ध धर-पकड़ जारी है। उन्होंने कहा कि आरपीएफ द्वारा रेल ट्रैक किनारे के ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर ट्रेन पर पत्थर नहीं फेंकने, रेल से छेड़छाड़ नहीं करने और रेलवे लाइन पर अनावश्यक घूमने से मना करते हुए जागरूक किया जा रहा है।
Leave a Comment