उत्तराखंड

‘थूक-थूक कर तंदूरी रोटी बना रहा कारीगर’ : प्रसिद्ध उत्तरायणी कौतिक से घिनौना वीडियो वायरल, श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश

बागेश्वर उत्तरायणी मेले में तंदूरी रोटी बनाते समय थूकने का वीडियो वायरल। हिन्दुत्त्वनिष्ठ संगठनों ने जताया विरोध।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

बागेश्वर । उत्तराखंड के प्रसिद्ध उत्तरायणी कौतिक में एक तंदूरी कारीगर का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है। वीडियो में कारीगर को रोटी बनाते समय थूकते हुए देखा गया, जिससे स्थानीय लोगों और मेले में आए श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के बाद कई हिन्दुत्त्वनिष्ठ संगठनों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए इसे संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के प्रति अपमानजनक बताया।

वीडियो वायरल और विरोध प्रदर्शन

वायरल वीडियो के बाद हिन्दुत्त्वनिष्ठ संगठनों ने प्रशासन से आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी कौतिक केवल एक मेला नहीं है, बल्कि कुमाऊं की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। इस तरह की घटना मेले की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है।

कई बार सामने आईं हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया हो। कुछ महीनों पहले मसूरी में एक चायवाले का चाय में थूकने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा देहरादून में भी तंदूरी रोटी बनाते समय थूकने का मामला सामने आया था। इन घटनाओं ने राज्यभर में आक्रोश फैलाया था और इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने फूड एक्ट में संशोधन कर ऐसे कृत्यों पर सख्त कानून लागू किया था।

उत्तरायणी कौतिक जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों में इस तरह की घटनाएं न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को आहत करती हैं, बल्कि समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश भी करती हैं। बरहाल स्थानीय प्रशासन आरोपी को चिन्हित करके  ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई कर मेले की गरिमा बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

Share
Leave a Comment

Recent News