लंबे समय से 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग की जा रही है। अंतत: भारत सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। इस पर भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। संघ ने कहा कि आयोग को अनुमोदित करना भारत सरकार और श्रमिकों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मजदूर संघ ने एक प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अनुमोदन की घोषणा को मीडिया के समक्ष रखते हुए बताया है कि इसमें वेतन आयोग के गठन और समय पर वेतन और आयोग की सिफारिशों के सामयिक कार्यान्वयन को भी जोड़ दिया है। हमारी उचित मांगों को मानने और प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री औऱ चीफ एडवाइजर को भारतीय मजदूर संघ की ओर से धन्यवाद।
हम लंबे समय से 8वें वेतन आयोग के गठन के लिए आवाज उठा रहे थे। इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ इसको लेकर संपर्क में भी थे। हाल ही में प्री बजट चर्चा के दौरान भी हमने सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था।
Leave a Comment