गत 10 जनवरी को चेन्नै में हिंदी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। तमिलनाडु हिंदी साहित्य अकादमी और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गिल नगर,चेन्नै के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के छात्रों ने बहुत सुंदर प्रार्थना और स्वागत गीत गाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता तमिलनाडु हिंदी साहित्य अकादमी की अध्यक्ष डॉ. निर्मला एस. मौर्य ने की।
कार्यक्रम में आर. कृष्णमूर्ति (जय पब्लिकेशंस, चेन्नै), चंद्र प्रकाश गोयनका (साहित्यकार, कोयंबतूर), अनिल कुमार झा (साहित्यकार, देवघर, झारखंड), आलोक जायसवाल (साहित्यकार,चेन्नै), डॉ वी. कल्याण रमन (बहुभाषी विद्वान,चेन्नै) को ‘विश्व हिंदी दिवस समारोह 2025 सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
केंद्र सरकार के कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के सुंदर कार्यान्वयन के लिए नवीन कुमार झा (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आईसीएआर,चेन्नै) तथा श्यामसुंदर कथूरिया (उपनिदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, चेन्नै) और सामाजिक क्षेत्र में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन, चेन्नै की पदाधिकारी शारदा अग्रवाल को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश गोयनका ने कहा कि हिंदी हम सभी भारतीयों को जोड़ती है। इस अवसर पर एक कार्यशाला भी हुई, जिसका विषय था-हिंदी शिक्षण में काव्य सौंदर्य। इसकी अध्यक्षता पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गिल नगर के प्राचार्य डॉ. वी. कल्याण रमन ने की। इस अवसर पर कवि गोष्ठी भी हुई, जिसमें अनेक कवियों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ