उत्तराखंड : मकर संक्रांति को लेकर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला नफीस गिरफ्तार

पिथौरागढ़ पुलिस ने मकर संक्रांति पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में नफीस खान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अभद्र सामग्री प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

पिथौरागढ़ । मकर संक्रांति के मौके पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पियाना (पिथौरागढ़) निवासी नफीस खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 172 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो अपलोड किया था, जिससे धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता था। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की काउंसलिंग की गई है और सोशल मीडिया पर वीडियो को भी हटा दिया गया है।

लोगों को दी सख्त चेतावनी

पिथौरागढ़ पुलिस ने इस घटना के बाद जनता को चेतावनी देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक वीडियो या टिप्पणियां अपलोड करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव ने कहा,- “सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई आपत्तिजनक वीडियो को हटा दिया गया है। आरोपी की काउंसलिंग की गई है। हम लोगों को आगाह करते हैं कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करें। अभद्र या आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

Share
Leave a Comment

Recent News