काशीपुर: कोतवाली काशीपुर क्षेत्रांतर्गत घटित गौकशी की घटना का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि एक आरोपी पकड़ा गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
काशीपुर पुलिस के निर्देशन में श्री राठौर ने बताया कि कोतवाली तत्काल fir no- 25/2025 धारा 3/11 गौ वंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों अभियुक्त नसीम पुत्र यासीन निवासी सरकड़ा सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त की निशानदेही में गौ वंश का सिर/ अवशेष बरामद किया गया है बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 5 गौ वंश संरक्षण अधिनियम की बृद्धि की गई है तथा अभियुक्त जावेद पुत्र तौक़ीरा व गुफ़ाम पुत्र वाजिद निवासी गण घोसीपुरा थाना स्वार रामपुर को वांछित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ