नई दिल्ली, (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों के तार एनजीओ से जुड़ने पर आम आदमी पार्टी (आआपा) से स्पष्टीकरण मांगा है। एनजीओ ने अफजल गुरु को बचाने के पक्ष में कैंपेन चलाया था जिसको मुद्दा बनाकर भाजपा आआपा पर निशाना साध रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता में दिल्ली पुलिस के खुलासे पर आआपा पर निशाना साधा। त्रिवेदी का कहना है कि अपने आंदोलन काल से ही अरविंद केजरीवाल और उनके साथी नेताओं के तार कई एनजीओ से जुड़े हुए हैं। दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि करीब 400 स्कूलों को धमकी भरे खत भेजने वाले किशोर के अभिभावक एनजीओ से जुड़े हैं। यह एनजीओ अफजल गुरु को फांसी दिए जाने का विरोध कर चुके हैं।
सुधांशु ने शंका जताते हुए कहा कि यह दिल्ली में चुनावों से पहले भय का वातावरण तैयार कर राजनीति करने की साजिश हो सकती है। आम आदमी पार्टी का भी कुछ अवांछित एनजीओ से संबंध रहा है और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के माता-पिता भी अफजल गुरु को बचाने की गुहार लगा चुके हैं।
त्रिवेदी ने कहा कि आआपा को स्पष्ट करना चाहिए कि उनका बच्चों के अभिभावकों और एनजीओ से क्या संबंध है। इसके साथ ही यह एक और इशारा कर रहा है कि कैसे देश के नौनिहालों के मन में जहर भरने की कोशिश की जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में कहीं ना कहीं तार अरविंद केजरीवाल और आतिशी से जुड़ते नजर आ रहे हैं। केजरीवाल दिल्ली के ही नहीं बल्कि देश के भी दुश्मन हैं। यह लोग दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों को बसाने की कोशिश कर रहे हैं। विधानसभा चुनाल से पहले दंगों और भय का माहौल बनाना उनकी आदत हो गई है।
यह है मामला
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी 12वीं का छात्र है और उसका परिवार एक एक एनजीओ के संपर्क में था। इस एनजीओ ने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था। पुलिस की टीम ने 8 जनवरी की ईमेल के बाद उसकी जांच के बाद नाबालिग से शक के आधार पर पूछताछ की थी। गौरतलब है दिल्ली में मई 2024 से लेकर दिसंबर तक 50 बार बम की धमकी मिली थीं। अस्पताल, एयरपोर्ट और एयरलाइन को बम से उड़ाने की धमकी थी ।
Leave a Comment