गुजरात में वडोदरा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी (एमएसयू) में हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अजहर ढेरीवाला को एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक हिंदू छात्रा ने अजहर ढेरीवाला पर लव जिहाद और बात नहीं मानने पर करियर खराब करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। छात्रा को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया है।
अश्लील मैसेज भेजता, कमरे पर बुलाता था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़ित छात्रा की एक सहेली ने शनिवार (11 जनवरी) को अपनी मां के साथ सयाजीगंज पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। सहेली ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रोफेसर अजहर ढेरीवाला न केवल पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, बल्कि उसने उस पर भी कई बार हिंदू लड़की की जानकारी जुटाने के लिए दबाव डाला। वह पीड़िता को बार-बार अश्लील मैसेज भेजता था। पीड़िता की दोस्त ने अजहर ढेरीवाला को यूनिवर्सिटी से हमेशा के लिए बाहर किए जाने का अनुरोध किया, ताकि वह आगे किसी और लड़की के साथ ऐसा न सके। सहेली की मां ने कहा कि वह पुलिस में इसलिए आए हैं] क्योंकि उस लड़की के पास पारिवारिक सपोर्ट कम है।
पीड़िता की दोस्त ने पुलिस को शिकायत के साथ काफी सबूत भी सौंपे हैं, जिसमें अजहर पर हिंदू धर्म की लड़की के बारे में पूछताछ करने का दबाव बनाने, अश्लील मैसेज भेजने, कमरे पर बुलाने और कॉल रिकॉर्डिंग के अन्य प्रमाण शामिल हैं। मामले के संवेदनशील होने के कारण पीड़ित छात्रा की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। पुलिस इस मामले की यौन उत्पीड़न के साथ अन्य एंगल से भी जांच करने में जुट गई है। हालांकि, पुलिस ने सबूतों के आधार पर आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।
अजहर और छात्रा के बीच बातचीत का ऑडियो कॉल वायरल
इस बीच, अजहर ढेलीवाला और छात्रा के बीच बातचीत का कथित ऑडियो कॉल भी वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो कॉल में प्रोफेसर हिंदू छात्रा को अपने कमरे में आने, उससे अपनी पर्सनल बातें शेयर करने और उसकी हर मामले में मदद करने की बात कह रहा है। इस दौरान वह छात्रा का करियर बनाने और पैसों का लालच देते हुए कहता है, “तू पैसों की चिंता मत कर मैं हूं न तेरी मदद करने के लिए। मेरे रहते हुए तुझे कोई छू भी नहीं पाएगा। मैं तूझे सारे लैसन भी पढ़ा दूंगा। मेरे कमरे में आ जाना। तू मेरे साथ फ्री होकर बात कर। मुझसे कोई भी बात हाइड मत कर। तू मुझसे अपनी इंटरनल बात भी कर सकती है।”
अपने आपको बेकसूर साबित करके रहूंगा : अजहर ढेलीवाला
वहीं आरोपित प्रोफेसर अजहर ढेलीवाला का कहना है, ”उसके ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। वक्त आने पर वो सभी आरोप खारिज होंगे। मैं अपने आपको बेकसूर साबित करके रहूंगा।”
टिप्पणियाँ