कर्नाटक में गाय का थन काटने के मामले में सिद्धारमैया की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार घिरती जा रही है। भाजपा नेता आर अशोक ने आरोप लगाया है कि चामराजपेट में स्थित पशु चिकित्सालय की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की कोशिशें कर रही है। इस जमीन की कीमत करीब 500 करोड़ रुपए आंकी गई है। ये सब वक्फ बोर्ड के साथ मिलकर किया जा रहा है।
सदन में नेता विपक्ष आर अशोक का आरोप है कि पशु चिकित्सालय में गाय के थन को काटने की घटना सीधे तौर पर आवास मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है, जिसके तहत वो वक्फ बोर्ड के साथ मिलकर पशु चिकित्सालय की जमीन पर अल्पसंख्यकों के लिए स्कूलों का निर्माण करना चाहते हैं। इसके लिए सरकार ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए 500 करोड़ की उस जमीन को हड़पने की साजिश की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में वैसे तो पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन सच्चाई इसके ठीक उलट है। असल में ये सच्चाई को दबाने के लिए कवर का काम कर रहा है।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कर्ण नाम के व्यक्ति की तीन गाए हैं, जिसका थन काटा गया वो उस हिन्दू समूह का हिस्सा था, जिसने वक्फ बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक: वक्फ बोर्ड की मनमानी, श्रीरंगपटना में सरकारी इमारतों, स्मारक और किसानों की 70 संपत्तियों पर ठोंका दावा
इस बीच प्रदेश भाजपा ने एक्स के जरिए जिहाद का आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा कि मकर संक्रांति से पहले जिहादियों ने अपनी मंशा को जाहिर कर दिया है। ये सारा मामला धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाने की कोशिश है। इसी के तहत जिहादी मानसिकता से सने कट्टरपंथियों ने क्रूरतापूर्ण तरीके से क्षत विक्षत कर दिया है। इस वारदात को केवल इसलिए अंजाम दिया गया, क्योंकि उस किसान ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।
इस बीच भाजपा नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी भास्कर राव ने दावा किया कि करीब 100 साल पहले सज्जन राव नाम के परोपकारी हिन्दू ने पशु चिकित्सालय बनाने के लिए अपनी जमीन दान की थी। वक्फ बोर्ड इस जमीन को हड़पना चाहता है और जमीर अहमद खान मुस्लिमों को भड़काकर इस क्षेत्र में भय फैलाने की कोशिशें कर रहे हैं।
Leave a Comment