उत्तराखंड

उत्तराखंड: हरिद्वार पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़, ईनामी शेरखान हुआ घायल

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि घायल बदमाश 25 हजार का इनामी है। जिस पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। बदमाश मंगलौर के जैन मंदिर में हुई चोरी में शामिल रहा है।

Published by
दिनेश मानसेरा

हरिद्वार: पुलिस और बदमाशों के साथ बीती रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, एक हफ्ते में पुलिस के साथ अपराधियों  की ये दूसरी मुठभेड़ है। उल्लेखनीय है कि यूपी के बदमाश उत्तराखंड में शरण लेते रहे हैं जिनके खिलाफ हरिद्वार पुलिस इन दिनों सख्त रुख अपनाए हुए हैं।

रविवार सोमवार की रात्रि में पुलिस गंगनहर पटरी पर चैकिंग कर रही थी। पुलिस को एक स्पलेण्डर बाइक पर दो युवक तेजी से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवारों को रूकने का इशारा किया। मगर दोनों युवकों ने बाईक को छोडकर भागने लगे। पुलिस ने जब दोनों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश शेरखान पुत्र पुन्ना निवासी भोजाहेडी, पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का बताया गया है। पुलिस ने फरार की जंगल में घंटों कांबिंग की। वहीं घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में 129 अवैध मदरसों का खुलासा, संदिग्ध बांग्लादेशी और रोहिंग्या बच्चों की मौजूदगी से मचा हड़कंप 

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि घायल बदमाश 25 हजार का इनामी है। जिस पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। बदमाश मंगलौर के जैन मंदिर में हुई चोरी में शामिल रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा,जिंदा और चले हुए कारतूस, बाइक बरामद किए हैं।

 

Share
Leave a Comment

Recent News