उत्तराखंड

उत्तराखंड: काशीपुर-रामनगर हाईवे पर सड़क किनारे बना दी अवैध मजार, एन एच प्राधिकरण ने दिया नोटिस

जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से यहां मजार बनाई गई है। जिसे हटाने के लिए एन  एच, पुलिस प्रशासन की संयुक्त कारवाई शुरू हो गई है।

Published by
दिनेश मानसेरा

काशीपुर,  मुरादाबाद टिहरी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर हिम्मतपुर के पास एक धानमील के बाहर बनी अवैध मजार को हटाने के लिए राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण ने नोटिस जारी करते हुए इसे हटाने के लिए कहा है।

एन एच अभियंता हल्द्वानी ने इस रोड चौड़ीकरण में बाधक माना है। काशीपुर रामनगर के बीच इन दिनों रोड चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। हिम्मतपुर पीरुमदारा मार्ग पर बनी इस अवैध मजार को हटाने के लिए रामनगर प्रशासन को भी अवगत कराया है। इस अवैध मजार पर मोहम्मद शेर खान और अब्दुल रहमान को नोटिस जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से यहां मजार बनाई गई है। जिसे हटाने के लिए एन  एच, पुलिस प्रशासन की संयुक्त कारवाई शुरू हो गई है।

उल्लेखनीय है देवभूमि उत्तराखंड में सरकारी भूमि से अभी तक 560 अवैध मजारें सीएम धामी के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटाई जा चुकी है और 5000 एकड़ भूमि को भी खाली करवाया जा चुका है।

Share
Leave a Comment