कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में गुरुवार को सियालदह कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग की है। अदालत इस मामले में 18 जनवरी को सजा सुनाएगी।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। 10 अगस्त को सिविल वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद पूरे देश में उबाल आ गया। देशभर में डॉक्टरों ने आंदोलन शुरू किया। 13 अगस्त को कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
टिप्पणियाँ