छत्तीसगढ़

बीजापुर में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट : अबतक 8 जवान बलिदान, ड्राइवर की भी मौत

- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने दुःख व्यक्त किया

Published by
WEB DESK

बीजापुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के थाना कुटरू क्षेत्र अंर्तगत बेदरे मार्ग पर ग्राम अम्बेली के पास जवानों काे लेकर जा रहे एक स्कार्पियाे वाहन को नक्सलियों ने साेमवार दाेपहर आईईडी विस्फाेट कर निशाना बनाया, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के आठ जवानाें कोरसा बुधराम, सोमडू वेंटिल, दुम्मा मड़काम, बमन सोढ़ी, हरीश कोर्राम, पण्डरू पोयम, सुदर्शन वेटी, सुभरनाथ यादव का बलिदान हाे गया और एक सिविलियन वाहन के ड्राइवर तुलेश्वर राना , ग्राम आरापुर, जगदलपुर की भी माैत गई। बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है।

रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद ये सभी आठ जवान आज स्कार्पियाे वाहन से वापस लौट रहे थे। इसी दाैरान नक्सलियाें ने आज दाेपहर 14:15 बजे आईईडी से विस्फाेट कर जवानाें काे लेकर जा रहे स्कार्पियाे वाहन काे आईईडी से विस्फाेट कर वारदात काे अंजाम दिया, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के सभी आठ जवानाें का बलिदान हाे

गया और एक सिविलियन वाहन के ड्राइवर की भी जान चली गई। इस विस्फाेट में वाहन के परखच्चे उड़ने के साथ जवानाें और वाहन ड्राइवर के भी चिथड़े उड़ गए। बताया गया कि विस्फाेट इतना जबरदस्त था कि वाहन कई फीट तक ऊपर उछल गया और जमीन में भी कई फीट का गड्ढा हाे गया। घटनास्थल नक्सलियाें के इस भीषण वारदात की कहानी काे बयां कर रहा है।

नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद चार दिन तक जंगल में पैदल चलने के बाद जवान थके हुए थे, इसलिए वे एक स्कार्पियाे वाहन सीजी 17 केडब्लयू 7937 में सवार हो गए थे। इस वाहन काे उड़ाने के लिए बड़ी मात्रा में बारूद का उपयाेग किया गया था। धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन के कुछ हिस्से 30 फीट दूर तक बिखर गये, वहीं एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर भी वाहन के कलपुर्जे लटके मिले। नक्सलियों ने आईईडी विस्फाेट के बाद जवानाें पर एके 47 से ताबड़ताेड़ फायरिंग भी की, जिसके खाेखे भी बरामद किए गये हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुःख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों के

बलिदान सहित एक वाहन चालक की माैत की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों की कायराना करतूत में 8 जवानों सहित एक ड्राइवर के बलिदान होने की खबर हृदय विदारक व अत्यंत ही दुःखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। भारत मां के वीर सपूतों का यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ तक जारी रहेगी।

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK

Recent News