छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पत्रकार हत्याकांड: मुकेश चंद्राकर के हत्यारों के आवास पर प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर

मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश को गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया है कि वह कांग्रेस नेता है। उसके सभी बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है।

Published by
Kuldeep singh

छत्तीसगढ़ में बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपियों के अवैध कब्जों पर प्रशासन का बुल्डोजर गरजा है। पत्रकार मुकेश हत्याकांड की जांच के लिए सरकार ने बीजापुर के एएसपी ने नेतृत्व में 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।

इस मामले में अब तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर और एक अन्य भी है। मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश को गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया है कि वह कांग्रेस नेता है। उसके सभी बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या करके विदेश भागने की कोशिश, पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 को दबोचा

CM ने कहा-किसी को भी नहीं बख्शेंगे

मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहले ही कह चुके हैं कि इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ये भी कहा था कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।

पत्रकार के हत्यारे का कांग्रेस कनेक्शन: बीजेपी

इस बीच बीजेपी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बीजेपी ने तस्वीरें शेयर कर हत्यारे कॉन्ट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर और कांग्रेस के बीच संबंधों को उजागर किया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी का हत्यारा मुख्य आरोपी कांट्रेक्टर सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी हैं। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव का पद देकर नवाजा भी है। इस मामले में भाजपा ने राहुल गांधी से जबाव मांगा है।

उल्लेखनीय है कि मुकेश नक्सल मामलों से जुड़ी पत्रकारिता के लिए ख्यात रहे हैं। उन्होंने टेकुलगुडेम में नक्सलियों द्वारा अपहरण किए गए सीआरपीएफ जवान राकेश्वर मन्हास को छुड़वाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Share
Leave a Comment

Recent News