छत्तीसगढ़

‘पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्याराेपित कांग्रेस का खास आदमी’ : ठेकेदार और Congress के रिश्तों पर BJP ने उठाए सवाल

बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर भाजपा ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की नजदीकी को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा बीजेपी ने कई फोटो भी सोशल मीडिया पर उपलोड कर कांग्रेस से सवाल किए हैं।

Published by
SHIVAM DIXIT

रायपुर । बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में भाजपा ने आरोपित ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ सोशल मीडिया में फोटो शेयर किया है, जिसमें भाजपा ने बताया कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी है।

अमित मालवीय ने एक्तस पोस्ट करके कहा- ठेकेदार, जिस पर पत्रकार की हत्या का इल्ज़ाम है, उसका नाम सुरेश चंद्राकर है। सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का बड़ा नेता है, जिसे हर चुनाव में कांग्रेस की तरफ से बड़ी ज़िम्मेदारियाँ सौंपी जाती हैं। कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ आरोपी।

वहीं बीजेपी छतीसगढ़ के एक्स हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा- “कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!!” घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों… ज़रा अपने गिरेबाँ पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है!! बीजापुर के युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगज़ाहिर है। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है। मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं। सरगना कौन? @RahulGandhi जवाब दो।

Share
Leave a Comment
Published by
SHIVAM DIXIT