पंजाब के अमृतसर जिले के थाना छेहरटा की पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित 12 तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से दो किलो 192 ग्राम हेरोइन, तीन पिस्टल, 2,60,150 रुपये की ड्रग मनी, एक कार और एक मोटर साइकिल बरामद हुआ है।
आरोपियों की पहचान गांव झंझोटी थाना राजासंसी के मनजीत सिंह उर्फ भोला, अर्जन नगर भ_ा छेहरटा के जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन, बरने वाली गली गुरु की वडाली छेहरटा के हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, गुरु अमरदास कालोनी नारायणगढ़ की बबली, भल्ला गली बाहरवार सिफ्ती डेयरी नारायणगढ़ छेहरटा के अमृतपाल सिंह उर्फ अंशु व अनिकेत, गांव थांदे थाना इस्लामाबाद के हर्शप्रीत सिंह उर्फ हरमन, गांव कुड़ी थाना इस्लामाबाद के गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, लवप्रीत सिंह उर्फ जशन, मनदीप सिंह उर्फ कौशल, करतार नगर छेहरटा की रेशमा और कांता स्कूल के नजदीक वडाली रोड छेहरटा के आकाशदीप सिंह उर्फ अर्श के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन पाकिस्तान से मंगवाई गई थी। हेरोइन तस्करी की आड़ में आरोपित हथियारों की सप्लाई भी कर रहे थे। आरोपितों में शामिल महिला बबली एक आंगनवाड़ी वर्कर है और पाकिस्तान से मंगवाई जाने वाली हेरोइन इसके घर पर ही रखी जा रही थी।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना छेहरटा के इंस्पेक्टर विनोद शर्मा ने पुलिस चौकी काले घन्नूपुर के एसआई रजिंदर सिंह के साथ नाकाबांदी के दौरान 24 दिसंबर को अनिकेत वर्मा को गिरफ्तार किया था। इसके कब्जे से 192 ग्राम हेरोइन व एक मोटर साइकिल, 10,150 रुपये की ड्रग मनी और एक इलेक्ट्रोनिक कंडा बरामद हुआ था। पुलिस रिमांड लेकर जब आरोपित अनिकेत वर्मा की बारीकी से पूछताछ की गई तो उसने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन, बबली और अमृतपाल सिंह अंशू के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, बबली के कब्जे से दो किलो हेरोइन बरामद की गई और इसकी एक अन्य महिला साथी रेशमा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। महिला बबली आनंगवाड़ी वर्कर है और उसके घर पर ही सारी खेप छिपाई जाती थी। ऐसा इसलिए किया जा रहा था ताकि उस पर कोई शक आदि न करे। उन्होंने बताया कि हेरोइन की खेप अजनाला और रमदास सेक्टर से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की सप्लाई हुई थी।
पिछले तीन महीने में काफी मात्रा में इन लोगों ने हेरोइन की खेपे मंगवाई है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपितों से पूछताछ की गई तो इसमें मनजीत सिंह उर्फ भोला, हर्षप्रीत सिंह उर्फ हरमन, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, लवप्रीत सिंह उर्फ जशन, मनदीप सिंह उर्फ कौशल उर्फ जोशी को भी नामजद किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की। यह कार इन तस्करों ने हेरोइन की तस्करी करके खरीद की थी। इस कार का आरोपित हेरोइन की तस्करी करने के लिए ही इस्तेमाल करते थे। जांच में जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के कब्जे से एक-एक प्वाइंट 30 बोर (ऑटोमेटिक) पिस्टल भी बरामद हुआ।
आरोपित मनजीत सिंह उर्फ भोला से 2.50 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक पिस्टल प्वाइंट 30 बोर बरामद किया गया। इसके पश्चात आरोपित आकाशदीप सिंह उर्फ अर्श को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि यह तो साफ है कि पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी की जा रही है, लेकिन इसके साथ हथियारों की तस्करी कहां से हो रही है, इसकी भी जांच की जा रही है। क्योंकि आरोपित हेरोइन के साथ हथियारों की तस्करी भी कर रहे है। कुछ हैंडलरों के बारे में इनपुट मिले है और उस पर जांच की जा रही है। जांच के बाद उसमें भी कई गिरफ्तारियां होंगी।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पांच आरोपितों को जम्मू कश्मीर पुलिस की मदद के साथ जिला रामबन रामसर थाना से गिरफ्तार किया गया। अभी तक की जांच मे सामने आया है कि पांचों आरोपित वहां घूमने केलिए गए थे। क्योंकि वहां बर्फबारी आदि हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद गंभीरता से जांच की जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों को इनका इनपुट दे दिया गया है और मामले की तह तक जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपितों के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। इस गिरोह का किंगपिन मनजीत सिंह उर्फ भोला है, जोकि कारपेंटर का काम करता है।
टिप्पणियाँ