दिल्ली

दिल्ली के अशोक विहार पहुंचे PM मोदी, दिल्लीवासियों को दी बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी को दिल्ली के अशोक विहार में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की और दिल्लीवासियों को कई सौगातें दीं।

Published by
Mahak Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी को दिल्ली के अशोक विहार में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की और दिल्लीवासियों को कई सौगातें दीं। खासतौर पर, जेलर वाला बाग में रहने वाले परिवारों को 1675 नए फ्लैट्स की चाबी सौंपी गई। ये फ्लैट्स ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’ के नाम से जाने जाएंगे और इन्हें वहां के पुराने झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र में ही बनाया गया है। यह कदम दिल्ली के शहरी पुनर्विकास की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर वर्चुअली दो बड़े शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। इनमें नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II के साथ-साथ द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन शामिल है। इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी, जो दिल्ली की शिक्षा प्रणाली को और मजबूत करेगा।

दिल्ली के नागरिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 2025 को भारत के विकास के लिए एक नया साल बताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनकर उभरेगा और भारत की राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बनेगा। मोदी ने यह भी कहा कि 2025 में भारत की भूमिका और सशक्त होगी, और देश को नई संभावनाओं से भरपूर किया जाएगा।

पीएम मोदी ने दिल्ली की AAP सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर वह चाहते तो शीशमहल बना सकते थे लेकिन उनका सपना था कि देशवासियों को एक पक्का घर मिले। उन्होंने यह भी वादा किया कि आने वाले दिनों में 3000 और फ्लैट्स दिल्लीवासियों को सौंपे जाएंगे, ताकि हर परिवार को अपना घर मिल सके।

Share
Leave a Comment