हरिद्वार: ग्राम सराय के गायत्री विहार के रहने वाले जमालुद्दीन ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बहन को उनके शौहर आशिफ ने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि 14 मार्च 2023 को उनकी बहन का निकाह आशिफ से हुआ था। तीन माह बाद ही उसे घर से मायके भेज दिया और पिछले छह महीने से उसे दहेज लाने के लिए कहा जा रहा था। सगे समधियों ने कई बार बैठकें भी की लेकिन आशिफ और उसके परिजन नहीं माने और एक बैठक में उसके द्वारा उनकी बहन को तीन बार तलाक बोलकर संबंध तोड़ लिए है।
तहरीर में आशिफ और उसके पिता फरीद, मां अनीसा, देवर आरिफ़ौर ननद शाइस्ता पर, पीड़िता को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं। हरिद्वार पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए, आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment