उत्तराखंड

उत्तराखंड: रुड़की में गौ अवशेष मिलने पर बढ़ा तनाव, हिंदू संगठनों ने कोतवाली में पढ़ी हनुमान चालीसा

कोतवाली पहुंचे सीओ प्रदीप पंत ने हिंदूवादी नेताओं के साथ वार्ता कर दो दिन में आरोपियों को पकड़ने के आश्वासन के बाद , विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया।

Published by
दिनेश मानसेरा

रुड़की,  हरिद्वार जिले के यूपी से लगते जबरदस्तपुर क्षेत्र के जौरासी गांव के एक घर में गौवंश अवशेष मिलने से नाराज हिंदुत्व निष्ट संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया और कोतवाली सिविल लाइन में हनुमान चालीसा का पाठ किया।

जानकारी के मुताबिक, हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों का आरोप है कि जिस घर में गौ वंश के अवशेष मिले है वहां गौकशी की जा रही है, जिसकी सूचना पुलिस को पहले भी कई बार दी जा चुकी थी।

कोतवाली पहुंचे सीओ प्रदीप पंत ने हिंदूवादी नेताओं के साथ वार्ता कर दो दिन में आरोपियों को पकड़ने के आश्वासन के बाद , विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि यूपी से लगते ग्रामों में गौकशी की घटनाएं बढ़ रही है, यूपी पुलिस की सख्ती की वजह से वहां के गौ तस्कर उत्तराखंड में अपने कृत्यों को अंजाम देने में लगे हुए हैं।

 

Share
Leave a Comment