पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस के दोहरे रवैये की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह का मेमोरियल बनाए जाने की मांग कांग्रेस द्वारा किए जाने के बाद अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा कि उनके बाबा (पिता) की मृत्यु के बाद कांग्रेस ने एक शोक सभा तक नहीं रखी थी। शर्मिष्ठा का कहना है कि उन्हें उस दौरान कांग्रेस ने गुमराह किया था।
एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा, ” जब बाबा का निधन हुआ, तो कांग्रेस ने शोक सभा के लिए CWC को बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई। एक वरिष्ठ नेता ने मुझे बताया कि राष्ट्रपतियों के लिए ऐसा नहीं किया जाता। यह बिलकुल बकवास है क्योंकि मुझे बाद में बाबा की डायरी से पता चला कि केआर नारायणन की मृत्यु पर, CWC को बुलाया गया था और शोक संदेश बाबा द्वारा ही तैयार किया गया था।”
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के एक पूर्व नेता सीआर केसवन का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस के आलाकमान ने पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा महज इसलिए की, क्योंकि वे गांधी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते थे। शर्मिष्ठा मुखर्जी पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे संजय बारू की किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का उल्लेख किया, जिसमें बारू ने जिक्र किया था कि कैसे कांग्रेस ने पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हाराव के लिए कभी भी राष्ट्रीय स्मारक बनाने की पहल नहीं की थी।
ये विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह की मृत्यु के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे ने एक प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्मारक बनवाने की मांग की थी। इसी के बाद शर्मिष्ठा ने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा था। हालांकि, केंद्र सरकार ने नया स्मारक बनाने को मंजूरी दे दी है।
Leave a Comment